BloggingLife

हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करें, अच्छा है तो संयम बरतें।
  • हमें शरीर को हिलाना – डुलाना है, क्योंकि भगवान ने इसे हिलने – डुलने के लिए ही बनाया है।
  • कर्म में विश्वास रखें, आपको सदैव अपनी अपेक्षाओं से अधिक मिलेगा।
  • सोचकर बोलना एक कला है और मौन रहना तपस्या।
  • अगर आपका विवेक जागा है, तो बुराई आपका कुछ नहीं कर सकती। अगर विवेक सोया है, तो यही बुराई बर्बाद कर सकती है।
  • मुश्किलें जीवन का हिस्सा हैं और उनसे हंसकर बाहर आना जीवन की कला।
  • जीवन के नियमों को हमेशा के लिए फिक्स नहीं किया जा सकता। जीवन बदलता रहता है, इसलिए नियमों को भी बदलते रहना चाहिए