कभी हार न मानें, क्योंकि आप नहीं जानते कि आपकी अगली कोशिश कारगर होने वाली है।
संभव और असंभव के बीच की दूरी, हमारे निश्चय पर निर्भर करती है।
अच्छे लोगों और अच्छे कामों की खुलकर और सार्वजनिक रूप से सराहना करना एक अच्छे मनुष्य का बुनियादी गुण है। एक अच्छा लीडर वही है, जो किसी कार्य को दुनिया की सराहना मिलने से पहले ही उसकी सराहना करना जानता है।
अवसर के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है, जो आज है वही सबसे अच्छा अवसर है।
जहां तक देख सकते हो वहां तक जाओ, जब आप वहां पहुंचेंगे, तो आप आगे देख भी पाएंगे।
गलत को गलत तरीके से सही नहीं कर सकते। ऐसे ही बुराई को अच्छाई से ही खत्म कर सकते हैं।
सच कह देना जहां दूसरे का मान रखना है, वहीं खुद की सही छवि बनाना भी है।