हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • लोगों को बदलने के बारे में कभी न सोचें, खुद को बदलें, यही ज्यादा आसान है।
  • जो नियंत्रण में है, उसकी चिंता करें और अपनी खुशी के लिए हर संभव प्रयास करें।
  • अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
  • आपके सकारात्मक कार्य और सकारात्मक विचार मिलकर सफलता को जन्म देते हैं।
  • खुद से यह कहते रहें : मैं अपने अलावा कोई और कैसे हो सकता हूं, भले ही मेरे पास मेरे हिस्से की ताकत या कमजोरी हो? भले ही किसी और की ताकत अपील करती हो पर मैं कोई और बनने के लिए संघर्ष क्यों करूं। मैं यहां मैं होने के लिए हूं।
  • तूफान में लोगों के पैर उखड़ने लगते हैं, पर यह क्षणिक होता है। उम्मीद न छोड़ने वाले ही जीतते हैं।
  • धैर्य कड़वा होता है पर इसका फल हमेशा मीठा होता है।