हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्रवान बनो।
  • जो मिला नहीं, उसका गिला याद रह जाएगा, तो जो हासिल है, उसकी जगह कहां बचेगी?
  • अपने दिल पर लिख लो कि साल में हर दिन सबसे अच्छा दिन है।
  • लक्ष्य को प्राप्त करने से ज्यादा आनंद लक्ष्य के लिए प्रयास के सफर में है।
  • कुछ काम केवल नाम कमाने के मकसद से नहीं, बल्कि किसी बड़े प्रयोजन से किए जाते हैं, क्योंकि उससे उन्हें करने वालों को खुशी मिलती है।
  • किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की, जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है।
  • अगर आपका लक्ष्य उतना महत्वपूर्ण है, जितना कि सांसें लेने के लिए हवा, तो हर श्वास के साथ वो लक्ष्य आपके दिमाग में याद आएगा।
  • सफलता के दो ही नियम हैं : पहला – शुरू करो, दूसरा – खत्म करो।
  • जिंदगी में सबसे ज्यादा संतुष्ट वही रहता है जो कम साधनों में भी खुश रहता है।