हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • अगर ऊंची उड़ान का इरादा है तो गिरने के डर को हराना होगा।
  • तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा। किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
  • सफलताओं का शीर्षक न हो तो संघर्षों की कहानी कोई नहीं पढ़ता।
  • सफलता का नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ – साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखते हुए आगे बढ़ें।
  • ज्ञान और अनुभव के आधार पर निर्णय में फर्क है। अनुभव ही सही निर्णय तक पहुंचाता है।
  • असंभव कुछ नहीं। हम वह सब कर सकते हैं, जो सोचते हैं। वह सब सोच सकते हैं, जो हमने कभी किया नहीं।
  • आपका विश्वास जितना मजबूत होता जाएगा, जीवन से शंकाएं उतनी दूर होती जाएंगी।