हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • हर क्षेत्र में ऊपर कहां तक जाया जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।
  • कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इससे आविष्कार का रास्ता खुलता है।
  • जिस चीज़ को आप हासिल करना चाहते हैं, उसे पहले से ही अपना मान कर चलें।
  • सब कुछ खोने के बाद भी आप में हौसला है तो समझ लें कि आपने कुछ नहीं खोया है।
  • सलाह के 100 शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
  • प्रयास छोटे ही सही, पर लगातार होने चाहिए। बारिश की छोटी – छोटी बूंदें नदी का बहाव बदल देती हैं।
  • आपको किसी भी समस्या को सुलझाने का पूरा लोड अपने दिमाग पर लेने की जरूरत नहीं है। समस्याओं को छोटे – छोटे हिस्सों में बांटकर और सबको ताकतवर बनाकर भी आप उन्हें सुलझा सकते हैं।
  • यदि आप चाहते हैं कि लोग आप पर विश्वास करें तो विश्वास के योग्य बनिए।