BloggingLife

हिंदी सुविचार (Hindi Quotes)


जिन चीजों की उम्मीद न की हो वो जल्दी हो जाती हैं।

किसी भी काम को करने से पहले उस पर विचार करना ही बुद्धिमानी है।

गहने नहीं चरित्र की खूबसूरती ही शरीर को सजाती है।

अपराधबोध से ग्रसित दिमाग से ज्यादा बुरा कुछ नहीं है।

वास्तविक सम्पदा वहीं है, जहां हमारे साथ हमारे मित्र होते हैं।

हर मुसीबत का एक ही उपाय है, धैर्य रखना।

आपके कर्मों और शब्दों में मेल होना चाहिए।

• अच्छा अंत करने से ज्यादा आसान है अच्छी शुरुआत करना। क्योंकि अच्छी शुरुआत करने से अंत भी अच्छा ही होगा।

कई खेल ऐसे होते हैं जिनमें हारना बेहतर होता है, जीतना नहीं।

• उम्र से नहीं, बुद्धिमानी को आपकी क्षमता से ही आंका जाता है।