हिंदी सुविचार

मुझे यह तथ्य हमेशा हैरान करता है कि हम मनुष्य सबसे ज्यादा ख़ुद से प्यार करते हैं, लेकिन परवाह दूसरों की राय की करते हैं।

मार्केस ऑरेलियस

इस कथन की सच्चाई सदियां लांघ आई है। हम अपना सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं, लेकिन दूसरों के कहे का अच्छा – बुरा उससे भी ज्यादा मानते हैं।

ऑरेलियस ने सुझाया है कि ध्यान केवल उस पर केंद्रित किया जाए, जो आपके नियंत्रण में है। दूसरों की राय आपके नियंत्रण से बाहर है, सो उस पर ध्यान देना समय की बर्बादी है।

मार्केस का कहना है कि उस राह को चुनो जिसमें चुनौतियां ज्यादा हों। जिंदगी का कोई भी मामला हो, छोटा या बड़ा, साहस तो कठिन राह को चुनने में है। लोहा ही लोहे को आकार देता है। मजबूती ही मजबूती को गढ़ती है। इच्छाशक्ति की मजबूती मन को ताकत देगी।

मार्केस का यह भी कहना है कि जो सुबह को जीत लेता है, वो दिल को जीत लेता है।