हिंदी सुविचार


📌 दूसरों को जो सलाह दें, उसे खुद पर भी अमल करें।

📌 हमें शांति के लिए भी उतनी ही बहादुरी के साथ लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं।

📌 मैं किसी दूसरे व्यक्ति को सलाह दूं और उसे यदि मैं खुद पर अमल ना करूं, तो मैं बहुत ज्यादा असहज महसूस करने लगता हूं।

📌 देश की ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरूरी काम है लोगों में एकता को स्थापित करना।

📌 हम केवल खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं।

📌 यदि कोई भी व्यक्ति हमारे देश में अछूत कहा जाता है, तो भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा।

📌 आजादी की रक्षा सिर्फ हमारे देश के सैनिकों का काम नहीं है। इसकी रक्षा के लिए पूरे देश को मजबूत होना पड़ेगा।

📌 लोगों को यह याद रखना चाहिए कि सच्चा स्वराज या लोकतंत्र कभी भी असत्य और हिंसा के बल से प्राप्त नहीं हो सकता है।

लाल बहादुर शास्त्री जी