Skip to content
- जंग हमेशा प्रक्रिया और नतीजे के बीच होती है।
- अपेक्षाओं को स्पष्ट करने में भी हिम्मत की जरूरत होती है।
- जरूरी नहीं कि आप उम्र में बड़े हैं तो आपको सब आता है। अपने से छोटों से भी सीखना है।
- अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं, अपने अतीत को नहीं।
- बीते हुए को बदला नहीं जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ में है।
- जो हम खुशी से सीखते हैं, उसे हम कभी नहीं भूलते।
- यदि आप सफ़लता का इंद्रधनुष देखना चाहते हैं तो मौसम का बदलाव भी सहना होगा।
- हार न मानने की आदत डाल लें, जीत की आदत खुद ब खुद हो जाएगी।
- आपके सफल फैसले सिर्फ घटना नहीं, निरंतर प्रयास से मिले नतीजे हैं।