BloggingLife

हर पीढ़ी कुछ कठिन सबक सीखती है जो कि उसकी नियति है।


  • मिसाल बनना चाहते हैं, तो वही करें जो आप हैं क्योंकि आप सबसे अलग हैं।
  • काम न होने के सभी कारणों को भूल जाएं, सिर्फ एक कारण याद रखें जो कहता है कि काम सफ़ल होगा।
  • हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं, लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है।
  • जीवन में चुनौतियों का सामना नहीं करेंगे तो सफ़लता का स्वाद नहीं चख सकते।
  • हर पीढ़ी कुछ कठिन सबक सीखती है। यह उसकी नियति है। यह कभी भी नहीं बदलेगा।
  • महामारी और युद्ध की घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि जीवन अप्रत्याशित है, लेकिन मानव व्यवहार नहीं। इस पर अपनी नज़र बनाए रखनी होगी।
  • अगर हम किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं तो उसे पूरा भी कर सकते हैं।
  • साथ आना एक शुरूआत है, साथ बने रहना उन्नति और साथ मिलकर काम करना सफ़लता।