हरिहर काका – मिथिलेश्वर

प्रश्न – हरिहर काका पर लिखिए कि रिश्तों की नींव मजबूत बनाने के लिए किन गुणों की आवश्यकता है और स्पष्ट कीजिए कि ऐसा क्यों जरूरी है?

उत्तर – ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार पर रिश्तों की नींव मजबूत बनाने के लिए अनेक गुणों की आवश्यकता होती है।

सामाजिक या पारिवारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए आदमी को निज की भावना से ऊपर उठना होता है।

आधुनिक परिवर्तित समाज तथा रिश्तों में बदलाव आ रहा है। उनमें स्वार्थ लोलुपता बढ़ती जा रही है। कथावस्तु के आधार पर हरिहर काका एक वृद्ध निःसन्तान व्यक्ति हैं।

परिवार के सदस्यों को जब लगता है कि काका कहीं अपनी जमीन महंत के नाम न कर दें तब वे उनकी सेवा करने लगते हैं।

बाद में अपनी स्वार्थ सिद्धि न होती देखकर वे काका के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगते हैं।

पारिवारिक सम्बन्धों में भ्रातृभाव को बेदखल कर पाँव पसारती जा रही स्वार्थ लिप्सा, हिंसावृत्ति को समाप्त करने के लिए ही परस्पर सहयोग, सदभाव और सौहार्द जैसे गुणों की आवश्यकता है जिससे समाज में, रिश्तों में दूरियां और विघटन समाप्त हो जाए।