अगर आप जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहते हैं तो आज आपके द्वारा किए जाने वाले चयन, निर्णय और आदतों को लेकर सजग रहें। आपका आने वाला कल उन्हीं के कारण आकार लेने वाला है।
हम आज जो भी निर्णय करते हैं, वे भले ही चाहे जितने छोटे मालूम होते हों, पर आने वाले समय में हमारी सफलताओं या नाकामियों, हमारी तरक्की या हमसे जुड़े महत्वपूर्ण परिणामों के लिए वे ही जिम्मेदार साबित होंगे।
याद रखें सफलता चाहे जितनी आकर्षक लगती हो, उसको हासिल करने का रास्ता दोहरावों से भरा, नीरस और रोमांचहीन भी हो सकता है। पर इसी का नाम अनुशासित जीवन है।
अगर आप किसी भी अच्छी आदत को दो से तीन साल देने को तैयार हैं तो उसके मीठे फल पाने के लिए भी तैयार रहें।
जीवन छोटे कदमों से बड़ी सफलता पाने का नाम है। रोज 200 कैलोरी बर्न करने वाला व्यक्ति हमेशा उस व्यक्ति से अधिक सफल साबित होगा, जिसने इतना भी नहीं किया था।
सफलता के दो सूत्र हैं : सरल दिखने वाली गलतियों को दोहराना बंद कर दें और सरल लगने वाली अच्छी आदतों को अपना लें। एक जगह बैठ कर सफलता का इंतजार करने से वह नहीं मिलेगी, उसके लिए सही दिशा में नियमित व निरंतर प्रयास करने होंगे।