current affairsEducation

स्पेसएक्स ज्यूपिटर 3


• स्पेसएक्स ने विश्व का सबसे बड़ा निजी संचार उपग्रह ‘ज्यूपिटर 3’ लॉन्च किया है। स्पेसएक्स फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स-39ए से फाल्कन हेवी रॉकेट का उपयोग करके इसे कक्षा में स्थापित करेगा। इस उपग्रह का आकार 130 से 160 फीट (40 से 50 मीटर) के बीच होगा जो किसी कमर्शियल फ्लाइट के डैनों के आकार के बराबर होता है। इस उपग्रह की नए मदद से इंटरनेट की स्पीड को दोगुना करीब 500 जीबीपीएस तक करने में सफलता मिलेगी।

• स्पेसएक्स लॉन्च के लगभग आठ मिनट बाद ही, फाल्कन हेवी के साइड बूस्टर पृथ्वी पर लैंडिंग जोन 1 और 2 पर उतर जाएंगे। स्पेसएक्स की तरफ से यह सातवां लॉन्च है। इस लॉन्च के बाद ज्यूपिटर 3 पहले से ही ऑर्बिट में मौजूद ह्यूजेस ज्यूपिटर सैटेलाइट बेड़े के दूसरे सैटेलाइट्स के साथ शामिल हो जाएगा।

• यह सैटेलाइट इन-फ्लाइट वाई-फाई जैसी सर्विस को सपोर्ट करेगा और दूसरी वायरलेस टेक्नोलॉजिज के साथ प्राइवेट वाई-फाई के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा।