सुविचार

हममें से बहुतों को लगता है कि सारे नकारात्मक विचार अपने आप उत्पन्न हो जाते हैं। गलत मान्यताएं अथवा अधूरा ज्ञान ही सारे नकारात्मक विचारों का मूल कारण है। जब तक नकारात्मक विचारों को मन में से निकाल नहीं देते, तब तक जीवन में सकारात्मकता के बीज बोना असम्भव है। नकारात्मक विचारों से लड़ने की तकनीक को समझना सर्वाधिक आवश्यक है।

स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक गुरु और लेखक