GeneralHealthLatest

सुंदरता बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे (BEAUTY TIPS)

ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड फेसपैक से बेहतर क्या हो सकता है।

  • नीम का पाउडर, दही, गुलाब जल और दूध को मिला लें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इससे त्वचा डिटॉक्स होती है और अशुद्धियां बाहर निकलती हैं।
  • जिन लोगों के चेहरे पर बाल होते हैं, उन्हें बेसन, दही और हल्दी का लेप लगाना चाहिए। यह नेचुरल ब्लीच का काम करता है।
  • स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए दूध और गुलाब जल का इस्तेमाल बेहतर होता है। सही मात्रा में पानी पीने से भी त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
  • बेसन, मुल्तानी मिट्टी, दही और गुलाब जल का फेस पैक स्किन पर कमाल का असर दिखाता है।
  • टमाटर को स्किन पर हल्का-हल्का रगड़ने से टैनिंग की समस्या से निजात मिलती है।
  • खीरा भी त्वचा की सफाई के लिए बेहतरीन माना जाता है। खीरे को छीलकर, मिक्सी में पीस कर उसका रस निकाल लें। 1 चम्मच गाढ़ा दही और 2 चम्मच खीरे के रस का पेस्ट बना कर, चेहरे और गर्दन पर लगाने से अशुद्धियां निकल जाती हैं।
  • 1 चम्मच दूध और 2 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर 30 सेकंड के लिए छोड़ दें। यह त्वचा को सौम्यता प्रदान करता है। इसके बाद हल्के हाथों से घुमाते हुए चेहरे पर इस मिश्रण की 15-20 सेकंड तक मसाज करें और फिर ताजे पानी से धो लें। इस मिश्रण से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। यह हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी साबित होता है।

चेहरा साफ करने के लिए उसे मात्र धोना ही काफ़ी नहीं है, बल्कि गहराई से सफाई भी जरूरी है। अच्छी तरह सफाई न करने से त्वचा पर मुहाँसे, ब्लैक हेड्स होने के साथ-साथ त्वचा बेजान और रूखी भी हो जाती है। इसके लिए घरेलू क्लींज़र अच्छे उपाय हैं। ये त्वचा को साफ रखने के साथ-साथ निखरा और मुलायम भी बनाते हैं।