CBSEEducationLetters (ਪੱਤਰ)letters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

समाचार – पत्र के संपादक को पत्र


‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान का आपके आस-पड़ोस में क्या प्रभाव दिखाई देता है? उसकी अच्छाइयों और सीमाओं की चर्चा करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।


सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक हिन्दुस्तान,

नई दिल्ली।

दिनांक 10 मार्च, 20……

विषय – ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ अभियान के संदर्भ में।

महोदय,

मैं कृष्णा नगर कॉलोनी की निवासी हूँ। मैं आपके प्रतिष्ठित दैनिक समाचार – पत्र के माध्यम से ध्यान दिलाना चाहती हूँ कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान का असर हमारे आस-पड़ोस में दिखाई देने लगा है। सभी लोग सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। वहाँ नगर-निगम का कूड़ेदान रखा हुआ है। सभी लोग उसमें कूड़ा-कचरा डालते हैं तथा साफ-सफाई भी बहुत रखते हैं तथा इस अभियान में सभी लोग शामिल होने लगे हैं जिससे हमारे यहाँ का वातावरण भी स्वच्छ हो गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारी कॉलोनी में आकर लोगों को प्रोत्साहित करने की कृपा करें।

भवदीय,

अ. ब. स.

कृष्णा नगर कॉलोनी

नई दिल्ली।