संवाद लेखन : मित्र को आमंत्रित करते हुए संवाद
अपने भाई के जन्मदिवस पर मित्र को आमंत्रित करते हुए दूरभाष पर होनेवाला संवाद
नीरज : हैलो मानव, मैं नीरज बोल रहा हूँ।
मानव : हाँ, नीरज बोलो।
नीरज : मानव, कल मेरे छोटे भाई का जन्मदिवस है, तुम्हें निमंत्रित करने के लिए फोन किया था।
मानव : अच्छा, बहुत-बहुत बधाई हो।
नीरज : मैंने अपने अन्य मित्रों को भी निमंत्रित किया है, अगर तुम भी आओगे तो मुझे अत्यधिक प्रसन्नता होगी।
मानव : अरे नीरज ! तुम ऐसा क्यों कह रहे हो, वह मेरे भी भाई समान है।
नीरज : कल तुम अकेले नहीं, पूरे परिवार सहित निमंत्रित हो!
मानव : अच्छा, तुमने जगह नहीं बताई।
नीरज : तुम्हारे आने की खुशी में मैं बताना ही भूल गया। अभी मैं अपने मोबाइल से तुम्हें एस.एम.एस. कर देता हूँ।
मानव : वैसे यह आयोजन कहाँ हो रहा है?
नीरज : तुम्हारे घर के पास जो गोल्डन गेट बैंक्वेट हॉल है, वहीं पर है।
मानव : यह तो और भी अच्छी बात है। मेरे लिए कोई काम हो तो बताओ।
नीरज : तुम्हारी उपस्थिति ही मेरे लिए सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। अवश्य आना।
मानव : ठीक है, कल सात बजे हॉल में मिलते हैं।
नीरज : धन्यवाद।