संवाद लेखन : दो मित्रों में परस्पर बातचीत
रवि : अक्षय! तुम कहाँ रहते हो?
अक्षय : मित्र! मैं आजकल आगरा में रह रहा हूँ। तुम कहाँ रहते हो?
रवि : मैं दिल्ली में रहता हूँ।
अक्षय : तुम किस विद्यालय में पढ़ते हो? –
रवि : मित्र! मैं केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता हूँ।
अक्षय : रवि ! तुम खेल के मैदान में जाते हो?
रवि : मित्र! मैं शाम को खेल के मैदान में जाता हूँ।
अक्षय : रवि ! तुम वहाँ क्या खेलते हो?
रवि : अक्षय! मैं वहाँ मित्रों के साथ फुटबॉल खेलता हूं।
अक्षय : मुझे भी फुटबॉल खेलना अच्छा लगता है। क्या मैं आज तुम्हारे साथ खेलूँ?
रवि : हाँ-हाँ, क्यों नहीं। चलो, हम सब साथ खेलते हैं।