CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)संवाद लेखन (Dialogue Writing)

संवाद लेखन : दो पटरी पर दुकान लगाने वालों के बीच संवाद


दो पटरी पर दुकान लगाने वालों के बीच संवाद


मटरुमल : हर माल पाँच रुपए में। हर माल पाँच रुपए में। आओ-आओ भाइयो, बहनों हर माल पाँच रुपए में। हर माल पाँच रुपए में। लुटा दिया, लुटा दिया। (मटरुमल के पास बैठा उसका साथी बोलता है।)

खचेडूमल : क्यों रे मटरु! आ गया सुबह ही सुबह धंधा करने।

मटरुमल : मजबूरी है यार, धंधा न करूँ तो खाऊँ कहाँ से?

खचेडूमल : क्यों बात बना रहा है यार! दोनों हाथों से लूट रहा है पब्लिक को। पाँच रुपए में तीन का माल भी ना देवे है, अंधी काट रहा है, अंधी।

मटरुमल : अबे दूर के ढोल सुहावने ही लगे हैं, आदमी को (फिर आवाज़ देता है। हर माल पाँच रुपए में। हर माल पाँच रुपए में लुटा दिया, लुटा दिया)

खचेडूमल : अरे! लुटा दिया मत कह। सच बोल, सच।

मटरुमल : और क्या सच बोलूँ। सच तो बोल ही रहा हूँ, यार खचेडू।

खचेडूमल : नहीं यार तू बोल, लूट लिया, लूट लिया पाँच रुपए में, आओ-आओ।