संपादकीय पत्र : सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती – पत्र लिखिए।
सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कुव्यवस्था के लिए शिकायती – पत्र लिखिए।
लोक निर्माण मंच, दिल्ली
दिनांक : 10 मार्च, 20xx
प्रबंधक महोदय
दिल्ली परिवहन निगम
इंद्रप्रस्थ एस्टेट
नई दिल्ली
विषय : दिल्ली में बसों की कुव्यवस्था
मान्यवर
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान दिल्ली में बसों की कुव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। दिल्ली न केवल भारत की राजधानी है अपितु विश्व के प्रसिद्ध नगरों में भी गिनी जाती है। अत्यंत खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि इस महानगर में बसों की समुचित व्यवस्था नहीं है। दिल्ली परिवहन निगम की बसों के दर्शन तो कभी-कभी होते हैं। ब्लू लाइन, रेड लाइन तथा अन्य बसों की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। बस स्टाप से पहले या बाद में रोकना, उनका अत्यंत तेज गति से चलाया जाना, बसों में अत्यंत भीड़ – भाड़, बस संवाहकों का अभद्र व्यवहार, बसों की खराब हालत आदि कुछ ऐसी समस्याएँ हैं, जिनका निराकरण किए बिना दिल्ली की बस व्यवस्था नहीं सुधर सकती।
दिल्ली परिवहन निगम की गिनी-चुनी बसों की हालत तो और भी खस्ता है। उनके चालक निर्धारित बस स्टॉप पर बसें रोकते ही नहीं और उनके आगे-पीछे रोकते हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि बहुत प्रतीक्षा के बाद किसी डी०टी०सी० बस के दर्शन हुए, मगर सवारी हाथ देती रही और चालक महोदय ने बस रोकने का कष्ट ही नहीं किया। आश्चर्य तो तब होता है जब ऐसी बसें खाली होती हैं और चालकों को इसकी कतई परवाह नहीं।
आप एक अनुभवी एवं योग्य प्रबंधक हैं। आशा है कि आप दिल्ली की बसों की व्यवस्था को सुधारने में कोई कसर न उठा रखेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
राजीव मल्होत्रा