• अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचें।
• आपके सफल होने का संकल्प किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
• अपने शत्रुओं को नष्ट करने का सबसे अच्छी तरीका है उन्हें मित्र बना लेना।
• मैं धीमे चलता हूं पर मैं कभी पीछे नहीं लौटता।
• हर कोई लंबा जीना चाहता है पर बूढ़ा नहीं होना चाहता। ऐसे जीएं कि हमेशा युवा रहें।
• अगर ऐसा कुछ भी है जो एक इंसान सही तरीके से कर सकता है तो उसे करने दो। उसे मौका दो।
• आलोचना करने का उसे ही अधिकार है, जिसके पास मदद करने का दिल भी है।
• ये मेरा अनुभव रहा है कि वो लोग जिनमें कोई अवगुण नहीं होता, उनमें गुण भी कम होते हैं।
• ज्यादातर लोग उतना ही खुश रहते हैं जितना कि वे अपना मन बना लेते हैं।
• आप जो भी बनें, उसमें सबसे अच्छा जरूर बनें।
• आप आज टालमटोल करके कल की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
• पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके कदम सही जगह जमे हुए हैं, फिर दृढ़ता से खड़े रहें।
अब्राहम लिंकन