CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शिकायती पत्र – दूरदर्शन के निदेशक को पत्र लिखिए।


दूरदर्शन के निदेशक को राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति की सहिष्णुता से संबंधित कार्यक्रम प्रसारित करने के संबंध में पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 27 अगस्त, 20XX

निदेशक

दूरदर्शन, पार्लियामेंट स्ट्रीट

नई दिल्ली।

विषय : राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति की सहिष्णुता से संबंधित कार्यक्रमों के प्रसारण हेतु।

महोदय,

आपको विदित ही है कि इस समय प्राइवेट चैनलों में पैसा कमाने की अंधी होड़ लगी है। अतः कोई भौंडे कॉमेडी कार्यक्रम दिखा रहे हैं तो कोई भद्दे नृत्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन। जिस चैनल को भी खोलिए, इतने बेहुदे कार्यक्रम परोसे जा रहे हैं कि मन बहुत विचलित हो जाता है। खुलेआम ऐसे कार्यक्रमों का प्रदर्शन जिन्हें हम बच्चों के साथ बैठकर देख नहीं सकते, आम बात हो गई है। प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में कुछ कार्यक्रम ज्ञान पर भी आधारित हैं; जैसे-डिसकवरी चैनल, जियोग्राफी चैनल आदि। लेकिन किसी को भी राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति के विकास और प्रचार-प्रसार की सुध नहीं है। सभी घटिया मनोरंजन से भरे नृत्य-संगीत के कार्यक्रम दिखाकर या सनसनीखेज समाचार दिखाकर जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास करते हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि राष्ट्रहित में दूरदर्शन पर आप ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण सुनिश्चित करने की कृपा करें, जिससे आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता और संस्कृति, सहिष्णुता को बढ़ाने की प्रेरणा मिल सके।

सधन्यवाद

भवदीय

क० ख०ग०

अ०ब०स० विद्यालय

कक्षा 10 ‘ब’