CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शिकायती पत्र – चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र लिखिए।


चुनाव प्रचार में देर रात तक लाउडस्पीकर से प्रचार करने के विरुद्ध शिकायत करते हुए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 26 मार्च, 20XX

चुनाव आयुक्त, चुनाव आयोग,

दिल्ली सरकार,

नई दिल्ली।

विषय : लाउडस्पीकर पर देर रात तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के संबंध में।

महोदय,

चुनाव के इस दौर में अपनी पार्टी को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ में जुटी प्रचार समितियों ने नाक में दम कर दिया है। देर रात तक बज रहे भोपूओं से शहर का हर व्यक्ति परेशान है।

आपको ज्ञात ही है कि मार्च माह में सभी स्कूलों और कॉलेजों की परीक्षा शुरू हो जाती है। इस माह में वैसे तो चुनाव होने ही नहीं चाहिए। अब जब चुनाव हो ही रहे हैं तो कम-से-कम रात को तो इतना शोर नहीं होना चाहिए कि हम पढ़ ही न पाएँ। परीक्षा सिर पर है और चुनाव में खड़े प्रत्याशी होड़ में लगे हैं कि कौन किससे अधिक कान फोड़ शोर कर सकता है। हर परिवार में कोई-न-कोई परीक्षा देने वाला छात्र है। मेरे ही मुहल्ले में हम चार दोस्त बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि हम बिल्कुल भी पढ़ नहीं पा रहे हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शाम 7 बजे के बाद लाउडस्पीकर प्रचार पर रोक लगाने का आदेश देने की कृपा करें ताकि हम सभी परीक्षा देने वाले छात्रों का भला हो सके। हम आपके अत्यंत आभारी होंगे।

सधन्यवाद

भवदीय

दिल्ली प्रदेश के सभी परीक्षार्थी