शिकायती पत्र


नगर प्रशासन में होने वाली ढिलाई या कमी के कारण विभिन्न शासकीय अधिकारियों को लिखे गए पत्र ‘शिकायती पत्र’ कहलाते हैं। इन पत्रों में मुख्यतः सफाई, जल, बिजली, सड़क, यातायात आदि का न होना; प्रदूषण फैलना, बीमारी फैलना, ट्रैफिक जाम तथा चोरी आदि की घटना से संबंधित अधिकारियों को लिखी शिकायतें आती हैं।