CBSEEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शब्द और पद में अंतर

प्रश्न . ‘शब्द’ और ‘पद’ का अंतर उदाहरण देकर समझाएं।

उत्तर – वर्णों के सार्थक स्वतंत्र समूह को शब्द कहते हैं। जैसे – सूरज, चाँद, लेखनी आदि।

व्याकरणिक नियमों के अनुसार शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त हो जाते हैं, तब वे पद बन जाते हैं।

जैसे – सूरज पूरब से निकलता है। इस वाक्य में प्रयुक्त सभी शब्द पद हैं।