वे लोग जिनमें कोई अवगुण नहीं होता, उनमें गुण भी बहुत कम होते हैं।

  • आपके सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से बेहतर है।
  • हर कोई लंबा जीना चाहता है पर कोई बूढ़ा होना नहीं चाहता।
  • उसे आलोचना करने का भी अधिकार है, जिसके पास मदद करने का दिल है।
  • वे लोग जिनमें कोई अवगुण नहीं होता, उनमें गुण भी बहुत कम होते हैं।
  • बोलकर सभी संदेह दूर करने से अच्छा है कि चुप रहकर लोगों द्वारा मूर्ख समझा जाए।
  • माफ करना स्वार्थी काम है। इसका सीधा वास्ता आपके मानसिक संतुलन और मन की शांति से है।
  • जीवन में यदि कोई चीज स्थिर है तो वह है – बदलाव। खुश रहना है तो बदलाव को सहजता से अपनाएं। अपनी उर्जा को गुस्सा करने में चिंता करने में या लड़ने में व्यर्थ ना करें।
  • खुद को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है किसी और को खुश करने की कोशिश करना।
  • यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हैं जो वो समझता है तो बात उसके दिमाग में जाती है। लेकिन यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं तो बात सीधे उसके दिल तक जाती है।
  • आप किसी काम में तभी सफल हो सकते हैं जब आप उस पर गर्व करें।
  • एक विजेता वही होता है जो सपने देखे और अपने लक्ष्य को कभी छोड़े नहीं, अपितु उन्हें पूरा करे।
  • आप अपनी आशाओं को देखते हैं या फिर अपने डर को, यह सिर्फ और सिर्फ आपका अपना चुनाव है।
  • जीवन को ऐसे जियो कि जैसे कोई देख नहीं रहा हो और अपने आप को ऐसे व्यक्त करो कि जैसे हर कोई सुन रहा हो।
  • लोगों को उनके मानवाधिकारों से वंचित करना उनकी मानवता को चुनौती देना है।
  • क्या कभी कोई सोचता है कि वह जो चाहता था उसे वो इसलिए नहीं मिला कि उसके पास प्रतिभा नहीं थी या शक्ति नहीं थी या धीरज नहीं था?
  • जिंदगी में कुछ ऐसे मौके भी आते हैं, जब आपको कदम पीछे हटाने होते हैं, उनके लिए भी हमेशा तैयार रहना चाहिए।
  • चाइनीज विस्पर – कान में कही बात कान दर कान बदलती जाती है और सच से दूर हो जाती है।
  • सपने देखना और उन पर यकीन करना सबसे बड़ा रिस्क है।
  • सफल होने के लिए महज एक शक्तिशाली सकारात्मक विचार ही काफी है।
  • सकारात्मक विचार एक स्वस्थ आदत की तरह है, क्योंकि ये दोनों ही हमारी जिंदगी के लिए फायदेमंद है।
  • असफलता चाहे कितनी बार भी मिले, लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए।
  • संभव और असंभव के बीच की दूरी आपके निश्चय पर निर्भर करती है।
  • जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि कभी न गिरने में नहीं, बल्कि हर बार गिरकर उठने में है – नेल्सन मंडेला।
  • श्रम अनमोल और इच्छाएं अनन्त हैं। पर संतोष से ही इच्छा का पात्र भरा जा सकता है।
  • जिंदा इंसान को उतने फूल नहीं दिए जाते जितने मृतक पर चढ़ाये जाते हैं। आभार के मुकाबले हम खेद ज्यादा मजबूती से व्यक्त करते हैं।
  • यह विचार ही अपने आप में अद्भुत है कि हमारे जीवन के सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं।