वर्ल्ड वेटलैंड्स डे यानि विश्व आर्द्रभूमि दिवस
विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने से हुई थी।
2 फरवरी, 1971 को ईरान के एक शहर रामसर में यह कन्वेंशन हुआ था।
इस साल वर्ल्ड वेटलैंड्स दिवस की थीम इट्स टाइम फॉर वेटलैंड्स रिस्टोरेशन रखी गई है।
दुनिया भर में 2,471 रामसर साइट्स हैं। भारत में 75 रामसर साइट्स हैं। दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा रामसर साइट्स भारत में ही स्थित हैं।
बजट 2023-24 में सरकार ने वेटलैंड्स और मैंग्रोव की रक्षा के लिए दो योजनाओं - अमृत धारोहर और मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटेट्स एंड टैंजिबल इन्कम (मिष्टी) की घोषणा की है।
वेटलैंड्स कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं इसलिए इन्हें पृथ्वी की किडनी भी कहा जाता है।
वेटलैंड्स को 3 श्रेणियों में बांटा गया है।
1. इनलैण्ड वेटलैंड्स
2. कोस्टल
3. मैनमेड वेटलैंड्स।