CBSEEducationNCERT class 10thParagraphPunjab School Education Board(PSEB)

लेख : मीडिया का सामाजिक उत्तरदायित्व


मीडिया का सामाजिक उत्तरदायित्व

जागरूकता – मीडिया समाज का महत्त्वपूर्ण स्तंभ होता है। चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता स्थापित कर लोगों को जागरूक बनाकर उनमें जन-जागरण का कार्य करना होता है। वर्तमान समय में समाज के अंदर जन-साधारण में चेतना आ रही है। किसी भी समस्या के लिए समाचार-पत्रों को माध्यम बनाकर अपनी बात पहुँचाने के लिए धरना, प्रदर्शन, जाम आदि कार्य करते हैं। इन सबके पीछे मीडिया के द्वारा नागरिकों को जागरूकता प्रदान की गई है।

निजी जीवन में दखल देना- मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है कि ये किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप न करे। इसका परिणाम आज यह दिखाई देता है कि मीडिया समाचार पत्रों या खबर (समाचार) चैनलों व सोशल मीडिया में काल्पनिक नाम द्वारा पहचान को गुप्त रखकर समाचारों को प्रसारित करता है।

वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना- मीडिया का सामाजिक दायित्व यह है कि वह जन साधारण में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दे। यह देखने में आता है कि इस दायित्व का भी निर्वाह करने में मीडिया सफल रहा है।