CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarLaghukatha (लघुकथा)NCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

लघुकथा का उदाहरण


लघुकथा का उदाहरण


कुछ मित्र परस्पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा का विषय था – ‘सृष्टि का सबसे श्रेष्ठ प्राणी कौन था?’

एक मित्र ने कहा, “कृषक सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है क्योंकि वह सबको अन्न और वस्त्र प्रदान करता है”।

“नहीं” – दूसरे मित्र ने टोकते हुए कहा, “सबसे बड़ा वैज्ञानिक है। वह नई-नई खोजों से सृष्टि की कायापलट कर देता है। वह धरती को स्वर्ग के समान सुंदर बना देता है।”

“तुम भी गलत हो”। तीसरे ने कहा, “वैज्ञानिक हृदयहीन और कृषक मस्तिष्क-शून्य होता है। सबसे श्रेष्ठ लेखक यानी कलाकार होता है। वह दूसरों के सुख-दुख को अपना जानकर उनके साथ हँसता है, रोता है। उन्हें धैर्य बँधाता है।”

बात को बढ़ता देखकर निकट बैठे वृद्ध ने कहा, “न तो कृषक श्रेष्ठ है और न ही वैज्ञानिक और कलाकार । श्रेष्ठ वह है जिसके पास कृषक-सी परोपकारी भावना है, वैज्ञानिक-सी सृजनशक्ति है और कलाकार-सा संवेदनशील हृदय है।”

मित्रों ने वृद्ध से पूछा, “आप उसे किस नाम से पुकारेंगे?”

“मानव के नाम से” – वृद्ध ने मुस्कराते हुए कहा।