CBSEEducationNCERT class 10th

लखनवी अंदाज


प्रश्न. लेखक ने नवाब साहब की असुविधा के कारण के बारे में क्या अनुमान लगाया? ‘लखनवी अंदाज ‘ पाठ के आधार पर लिखिए।

उत्तर : लेखक ने अनुमान लगाया कि नवाब साहब ने यह सोचकर कि उस डिब्बे में अन्य कोई नहीं होगा, वे अकेले ही यात्रा करेंगे तथा पैसों की बचत करने के उद्देश्य से सेकण्ड क्लास का टिकट खरीद लिया होगा। परन्तु जब अचानक लेखक ने सेकण्ड क्लास के डिब्बे में प्रवेश किया तो नवाब साहब को अपनी वास्तविकता के प्रकट हो जाने का संकोच होने लगा। इसी कारण उन्होंने लेखक की संगति का कोई उत्साह नहीं दिखाया और वे असुविधा का अनुभव करने लगे।