CBSEEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

लखनवी अंदाज


प्रश्न. ‘लखनवी अंदाज’ पाठ के पात्र नवाब साहब के विषय में अपने विचार लिखिए।

उत्तर : ‘लखनवी अंदाज’ के पात्र नवाब साहब ने सफर में समय बिताने के लिए खीरे खरीदे तथा खीरे काफी देर तक तौलिए पर यों ही रखे रहने दिए। फिर उनको सावधानी से छीलकर फाँकों को सजाया और उन फाँकों पर जीरा मिला नमक मिर्च बुरक दिया और फिर सूँघ सँघकर उनको ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंक दिया।

हमारा विचार है कि उनका यह व्यवहार उनकी नजाकत और लखनवी संस्कृति के साथ ही उनकी जीवन-शैली की कृत्रिमता और दिखावे को भी प्रदर्शित करता है। यह उनका अपनी खानदानी रईसी दिखाने का भी तरीका था। नवाब साहब सामंती वर्ग के प्रतीक हैं जो आज भी झूठी शान बनाए रखना चाहता है।