CBSEEducation

लखनवी अंदाज


प्रश्न. नवाब साहब का व्यवहार क्या दर्शाता है? ‘लखनवी अंदाज’ पाठ के आधार पर लिखिए।

उत्तर : नवाब साहब लखनऊ के तथाकथित नवाबों के खानदान से सम्बन्ध रखते थे। नवाबी चले जाने के बाद भी वे उसके प्रभाव से मुक्त नहीं हो पाए थे। उनका व्यवहार उनकी बनावटी जीवन शैली को दर्शाता है, इससे पता चलता है कि उनमें दिखावे की प्रवृत्ति है। वे रईस नहीं है केवल रईस होने का ढोंग कर के लेखक को छोटा दिखाना चाहते थे।