CBSEEducationPunjab School Education Board(PSEB)अनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

रचनात्मक लेखन : पकी फसल से लहलहाता खेत


अनुच्छेद लेखन/ रचनात्मक लेखन/ जनसंचार लेखन/ सृजनात्मक लेखन


पकी फसल से लहलहाता खेत


मौसम अगर अनुकूल होता है तो फसल भी समय पर पककर लहलहाती नज़र आती है। बारिश को वजह से ही धान की फसले लहलताही हैं। इन लहलहाते खेत को देखकर किसान के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव साफ़ दिखाई दे जाता है। कृषि विभाग की माने तो इस वर्ष धान आच्छादन हुआ है। बेहतर मौसम होने के कारण अच्छी फसल होने की संभावना की जा सकती है। धान के कल्लों से खेत भर आए हैं। इन खेतों में फैली हरियाली के एक-एक तिनके में इन किसानों के जीवन की हँसी झलकती है। ये खेत ही किसान के जीवन की खुशहाली का आधार हैं। जलजमाव वाले खेतों में पहली बारिश से ही धान की फसलों में पानी लग जाता है लेकिन ऊँचाई वाले खेतों में नहीं। फिर भी बारिश की वजह से इन खेतों में नमी विद्यमान रहती है।