CBSEEducationPunjab School Education Board(PSEB)अनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

रचनात्मक लेखन : नदी में अचानक पानी का बढ़ना


अनुच्छेद लेखन/ रचनात्मक लेखन/ जनसंचार लेखन/ सृजनात्मक लेखन


नदी में अचानक पानी का बढ़ना


नदी में अचानक पानी का बढ़ना व्यक्ति को समस्या में डाल देता है। लेकिन यह समस्या भी व्यक्ति के द्वारा ही उत्पन्न हो रही है। आजकल मूर्ति विसर्जन की परम्परा अधिक बढ़ती जा रही है। लोग मूर्तियों को नदी में विसर्जित करते हैं जिसके कारण पानी ऊपरी सतह तक आ जाता है। दूसरा कारण प्राकृतिक आपदा भी हो सकती है। बाढ़ के कारण भी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाता है। जिससे जन-धन को अधिक हानि पहुँचती है। फ़सल, सब्जी, कार, घर इत्यादि सभी जलमग्न हो जाते हैं। यह अत्यन्त ही भयावह स्थिति होती है। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुँचता है। कभी-कभी नदी के पानी इतनी उफान पर होता है कि पुल तक टूट जाते है जिससे लोगों को एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुँचने में अधिक कठिनाई होती है।