solution for NCERT Punjabi and Hindi CBSE, History of India, Zafarnama, History of Punjab, Anuchhed and Lekh in Hindi and Punjabi, Hindi and Punjabi suvichar
कोई काम करने को लेकर देर तक सोच – विचार करना, अक्सर उसके बिगड़ने का कारण बनता है।
सपनों को केवल दिमाग में बुना नहीं जा सकता है, अपितु उन्हें पूरा करने के लिए एकसकारात्मक दृष्टिकोण और लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित भी होना चाहिए।
जैसे जल के बिना मछली नहीं रह सकती, प्राण के बगैर शरीर नहीं रह सकता, ऐसे ही शिष्य का गुरू के बगैर चलना मुश्किल औरअसंभव है।
आप जिस चीज़ पर भरोसा करते हैं, उसकेलिए खड़े हों। हम गलत करने वालों की महत्ता से अभिभूत हो सकते हैं, लेकिन याद रखना चाहिए कि छोटे का मतलब महत्वहीन नहीं होता। जैसे चिंगारी भी छोटी सी ही होती है, लेकिन यही आग बन सकती है।
स्पेस हमें बताता है कि अनंत ब्रह्माण्ड में हम रेत के जर्रे के बराबर भी नहीं हैं।हम सिर्फइतना ही मान सकते हैं कि यात्रा करना ही हम सब की नियति है। यात्रा की तुलना में मंजिल का अस्तित्व उतना महत्वपूर्ण नहीं है।
प्रेम सांस लेने की तरह ही स्वाभाविक है और प्रेम पर मनुष्य का स्वाभाविक अधिकार भी है।
दुनिया में उद्दंडता की हद तक प्रश्न पूछनाफैशन के खिलाफ माना जाता है। समाज में हरबात को मानना,कोई प्रश्न न उठाना फैशन है, इसीलिए अधिकतर लोग कोई खोज नहीं करते।
हम लोग जो निर्णय लेते हैं, योजनाएं बनाते हैं, जरूरी नहीं है कि वे पूरी हों।
अगर आप अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं तो बदलाव आपको ही करना होगा।
बेंजामिन इजराइली ने कहा है कि न कभी शिकायत करो और न कभी सफाई दो। अगर आपकी जिंदगी या काम में कोई ऐसी बात है,जिससे आप सन्तुष्ट नहीं हैं तो शिकायत करतेरहने में वक्त न गवाएं, इसे बदलने के लिए कदम उठाएं।
इस दुनिया की सबसे बड़ी विजय,खुद परविजय हासिल करना होता है।
अपने प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करते समय सारीऊर्जा अपनी योग्यता बढ़ाने में लगाना और नजर उसकी कमजोरी पर रखना मनुष्य होने को सार्थक बनाता है।
विविधता जीवन का एक ऐसा मसाला है, जो इसे अपना स्वाद देता है और जीवन को जीने लायक बनाता है।
जो भी भाग्य लाता है, वह चीजें करने से डरना नहीं चाहिए।
कुछ लोग अचानक बदल जाते हैं। एक दिन,आप उनके लिए महत्वपूर्ण हैं और अगले दिन, आप बेकार हैं।
हर बार एक महिला जब अपने लिए खड़ी होती है। संभवतः इसे जाने बिना और यह दावा किए बिना, तब समझ लेना चाहिए कि वह सभी महिलाओं के लिए खड़ी है।