मित्र को पत्र


अपने मित्र को एक पत्र लिखिए, जिसमें अपनी आने वाली परीक्षा की तैयारी के विषय में उससे सलाह माँगिए।


1630, मदरसा रोड

दिल्ली – 110006

दिनांक : 5 फरवरी, 20XX

प्रिय मित्र आलोक

कैसे हो तुम? कई दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। लगता है आजकल तुम पढ़ने में व्यस्त हो। पिछले वर्ष भी तुमने 94 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इस बार भी तुम ऐसा ही कुछ करोगे, इसका मुझे विश्वास है। मेरी परीक्षाएँ भी समीप आ रही हैं। मैं विद्यालय से आने के पश्चात भोजन करते ही पढ़ने बैठ जाता हूँ। शाम को कुछ समय के लिए ही दूरदर्शन के निकट दर्शन करता हूँ, पर फिर भी सभी विषयों का पुनरावर्तन नहीं कर पा रहा। मैं चाहता हूँ कि मैं भी तुम्हारी तरह अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए मैं चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्ग-दर्शन करो। मुझे कुछ ऐसे सुझाव दो जिस पर अमल कर मैं भी प्रथम श्रेणी प्राप्त कर सकूँ। मुझे किस तरह अपनी समय-सारणी बनानी चाहिए जिससे सभी विषयों पर ध्यान दे सकूँ और किस प्रकार अपनी परीक्षा की तैयारी करूँ।

मुझे विश्वास है कि तुम्हारे अमूल्य सुझावों द्वारा मैं भी अपने माता-पिता का नाम रोशन करूँगा। अच्छा, तुम्हारी परीक्षाओं के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएँ।

चाचाजी तथा चाचीजी को सादर प्रणाम तथा रिंकू को प्यार देना।

तुम्हारा मित्र

अश्विनी