BloggingLife

मनुष्य का असल काम जीना है।


प्रेरणा के मिलने का इंतजार नहीं किया जाता, उसकी तलाश में भटकना होता है।

• मैं यह सोचकर नहीं जीता कि दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है, मैं यह सोचकर जीता हूं कि मैं अपने बारे में क्या सोचता हूं।

ताकतवर का काम है न्याय करना और कमजोर की रक्षा करना।

• शुरुआत का केवल एक ही तरीका है और वह है शुरू कर देना। कड़ी मेहनत और ढेर सारे धैर्य के साथ शुरू करना, हर निराशा के लिए तैयार रहना।

इच्छा वह दर्द है जिसमें अधिकार के बाद ही राहत मिलती है।

• अपने पक्ष में खड़े होने से कहीं बेहतर है दूसरे के पक्ष में खड़े होना।

मनुष्य का असल काम जीना है, जीवित रहना नहीं

सीमित बुद्धि वाले लोग केवल दूसरों की सीमाएं ही पहचान पाते हैं।

भूखे को भोजन देना परोपकार नहीं, बल्कि ये है कि जब आप खुद भूखे हों तब दूसरों को भोजन दें।

अक्लमंद लोग क्रूर होते हैं, लेकिन मूर्ख लोग विकराल रूप से क्रूर होते हैं।

जैक लंडन