बड़े भाई साहब – प्रेमचंद
प्रश्न – छोटे भाई ने बड़े साहब के नरम व्यवहार का क्या लाभ उठाया ? आपके विचार से छोटे भाई का व्यवहार उचित है या नहीं, तर्क सहित उत्तर लिखिए।
उत्तर – छोटे भाई ने बड़े साहब के नरम व्यवहार का यह फायदा उठाया कि उसे विश्वास हो गया कि भाई साहब उससे कुछ नहीं कहेंगे, जिससे उसकी स्वछंदता बढ़ गई, वह बड़े भाई साहब की स्वछंदता का अनुचित लाभ उठाने लगा।
उसके मन में धारणा बन गई कि मैं पढ़ूँ या न पढ़ूँ, मैं पास हो जाऊंगा। मेरे विचार से यह अनुचित था।
अति आत्मविश्वास और अभिमान का परिणाम हमेशा बुरा ही होता है। यही कारण था कि लेखक कुसंगति में पड़ गया था।