बड़े भाई साहब – जीवन की समझ

प्रश्न . कहानी ‘बड़े भाई साहब’ के अनुसार जीवन की समझ कैसे आती है?

उत्तर – बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन की समझ जिंदगी के अनुभवों (तजुर्बे) से आती है। समझ किताब पढ़ने से नहीं आती, दुनिया देखने से आती है।

जो व्यक्ति उम्र में अधिक है, कम पढ़ा लिखा है परन्तु वह जीवन के लंबे अनुभवों के आधार पर जीवन की समझ रखता है, वह कम उम्र के पढ़े – लिखे व्यक्तियों से ज्यादा श्रेष्ठ है और परिस्थितियों का सामना करने की समझ रखता है।