BloggingFoodHealth

बड़े काम का उबले हुए चावल का पानी

उबले चावल के एक्सट्रा पानी को अक्सर हम फेंक देते हैं, जबकि इनमें मौजूद ऐंटी ऑक्सीडेंट त्वचा की कई समस्याएं दूर करते हैं।

  • मुहांसों की वजह से अक्सर चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं। इन्हें ठीक करने के लिए चावल के पानी को ठंडा करके चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • ऑयली स्किन के कारण चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं जो चेहरे पर गढ्ढे बना देते हैं। चावल के पानी के इस्तेमाल से रोम छिद्र बन्द होने लगते हैं और त्वचा में निखार आने लगता है।
  • बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों के निशान पड़ने लगते हैं। इन्हें भी चावल के पानी के साथ मसाज करके हटाया जा सकता है।
  • पतले और बेजान बालों को घना बनाने के लिए चावल के पानी को बालों में लगाएं और 20 मिनट के बाद शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 2 बार इस पानी का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत हो जाएंगे और उनमें चमक भी बढ़ेगी।