बैंक प्रबन्धक को पत्र
आपके बचत खाते का ए. टी. एम. कार्ड खो गया है। इस सम्बन्ध में तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु बैंक प्रबन्धक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक,
मुख्य शाखा,
आगरा।
दिनांक………….
विषय – ए.टी.एम. कार्ड खो जाने के संदर्भ में।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम अशोक शर्मा है और मेरा अकाउंट नम्बर 012345XXX है। मैं आपके भारतीय स्टेट बैंक, इंडिया का खाताधारक हूँ। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरा ए.टी.एम. कार्ड बाजार में कहीं खो गया है और मुझे वापस नहीं मिला है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खो चुके ए.टी.एम. कार्ड को जल्दी ब्लॉक कर दिया जाए ताकि उसका कोई गलत उपयोग न कर सके। साथ ही नए ए.टी.एम. कार्ड के लिए मेरा आवेदन स्वीकार करते हुए जल्द ही मुझे उपलब्ध कराने की कृपा करें।
आभार सहित।
धन्यवाद ।
भवदीय,
अ. ब. स.
खाता सं. 012345XXXXX
मो. न. 0010001001