बेवकूफियां करते रहिए।
• लोगों को हर तरह से खूबसूरत होना चाहिए। चेहरे से, पहनावे से, विचारों से और अंतरात्मा से।
• इस दुनिया में ‘साधारण’ से ज्यादा अपमानजनक और निराशाजनक और कुछ नहीं हो सकता है।
• केवल तर्क और नीति से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
• एक लेखक का काम लोगों की समस्याओं को सुलझाना नहीं होता है, समस्याओं को सही तरीके से सबके सामने लाना होता है।
• मुझे उम्मीद है कि जीवन के आखिरी दिनों में भी मैं एक छात्र की तरह ही रहूंगा। मैं अपनी गलतियों से लगातार सीखते रहना चाहूंगा।
• वो जो किसी भी चीज की कोई चाह नहीं रखता है, उम्मीद नहीं रखता है और किसी से डरता भी नहीं है, वो कलाकार कभी नहीं हो सकता।
• हम अच्छाई से तो सीखते ही हैं, बुराई से और भी ज्यादा सीखते हैं।
• मीठा झूठ दुखदायी सत्य से कहीं बेहतर होता है।
• बेवकूफियां करते रहिए। एक सार्थक जीवन जीने के लिए थकने और भागने से कहीं अधिक सेहतमंद होती हैं मूर्खताएं।
अंतोन चेखव