Blogging

बेवकूफियां करते रहिए।


लोगों को हर तरह से खूबसूरत होना चाहिए। चेहरे से, पहनावे से, विचारों से और अंतरात्मा से।

• इस दुनिया में ‘साधारण’ से ज्यादा अपमानजनक और निराशाजनक और कुछ नहीं हो सकता है।

केवल तर्क और नीति से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।

एक लेखक का काम लोगों की समस्याओं को सुलझाना नहीं होता है, समस्याओं को सही तरीके से सबके सामने लाना होता है।

• मुझे उम्मीद है कि जीवन के आखिरी दिनों में भी मैं एक छात्र की तरह ही रहूंगा। मैं अपनी गलतियों से लगातार सीखते रहना चाहूंगा।

वो जो किसी भी चीज की कोई चाह नहीं रखता है, उम्मीद नहीं रखता है और किसी से डरता भी नहीं है, वो कलाकार कभी नहीं हो सकता।

• हम अच्छाई से तो सीखते ही हैं, बुराई से और भी ज्यादा सीखते हैं।

मीठा झूठ दुखदायी सत्य से कहीं बेहतर होता है।

बेवकूफियां करते रहिए। एक सार्थक जीवन जीने के लिए थकने और भागने से कहीं अधिक सेहतमंद होती हैं मूर्खताएं।

अंतोन चेखव