बधाई पत्र : सखी को वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई-पत्र
अपनी सखी को वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई-पत्र लिखिए।
ई-109, सरस्वती विहार
दिल्ली
दिनांक : 3 सितंबर, 20XX
प्रिय अनुराधा
सस्नेह नमस्ते
अभी थोड़ी देर पहले कविता ने दूरभाष पर बताया कि तुम अपने स्कूल में हुई अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आई हो तथा तुम्हें सर्वश्रेष्ठ वक्ता भी चुना गया है। मेरी ओर से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि तुम भविष्य में भी इसी प्रकार अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करोगी। मेरे मम्मी-पापा भी तुम्हारी इस जीत पर तुम्हें बधाई स्वरूप आशीर्वाद भेज रहे हैं। मेरी ईश्वर से भी प्रार्थना है कि वह तुम्हारा मार्ग इसी प्रकार प्रशस्त करते रहें और तुम इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में नए-नए कीतमान स्थापित करती रहो।
अनेक शुभकामनाओं सहित
तुम्हारी सखी
अंजली