बधाई पत्र : मित्र को बधाई पत्र


अपने मित्र को उसकी वर्षगाँठ पर बधाई पत्र


210, एम०जी० रोड

दिनांक : 25 अक्टूबर, 20XX

फोर्ट, मुंबई

प्रिय मित्र राहुल

सप्रेम नमस्ते

वर्षगाँठ के संबंध में तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ। मैं तुम्हारी वर्षगाँठ भूला थोड़े ही था, जो तुम्हें याद दिलानी पड़ी। तुम्हारा पत्र मिलने के पूर्व ही मैंने तुम्हें एक छोटा-सा उपहार भेजा है। इस अकिंचन की उस छोटी-सी भेंट को यदि तुमने सानंद स्वीकार किया तो मैं अपनी मित्रता को सार्थक समझँगा। क्या करूँ ! मैं इस समय तुमसे बहुत दूर हूँ। इच्छा तो थी कि एक बार आकर तुमसे मिल लूँ, लेकिन पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण यह संभव नहीं हो सका है। मुझे विश्वास है कि तुम बुरा नहीं मानोगे। तुम्हें अमेरिका के प्रति सदा आकर्षण रहा है। इसी से संबंधित एक पुस्तक जिसमें वहाँ की सचित्र झलकियाँ भी हैं, मैंने तुम्हारे लिए सबसे उचित उपहार समझा। मुझे विश्वास है कि उस पुस्तक से तुम्हें अमेरिका से संबंधित अनेक जानकारियाँ प्राप्त होंगी। तुम अपनी गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में लिखना अच्छा होगा कि तुम गर्मियों में मुंबई चले आओ। यहीं से कोई और कार्यक्रम बनाएँगे।

अपने माताजी और पिताजी को मेरा सादर प्रणाम कहना। अपनी वर्षगाँठ पर पुनः एक बार मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करना।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

अशोक