बधाई पत्र : अपने मित्र के भाई की शादी पर मित्र को बधाई पत्र
आप अपने मित्र के भाई की शादी पर नहीं जा सके। भाई की शादी पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
821, गोरस वाड़ी
इलाहाबाद
दिनांक : 22 सितंबर, 20XX
प्रिय आशीष
प्यार
हम सभी यहाँ कुशल से हैं और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से कामना करते हैं। मित्र, दो दिन पहले ही मैं जर्मनी से वापस लौटा हूँ। घर लौटने पर तुम्हारे भाई रवि की शादी का निमंत्रण पत्र देखा। मुझे तुम तक समय पर न पहुँच पाने का बहुत दुख हुआ। मैं तो हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहता हूँ। जब हम एक साथ मिलकर समय का आनंद ले सकें और अपने पुराने समय को याद कर ठहाके लगा सकें, पर अफसोस है कि मैं समय पर तुम्हारे पास न पहुँच सका। मित्र, उन्हीं दिनों मुझे स्कूल की ओर से जर्मन भाषा सीखने के एक सेमिनार में जर्मनी भेज दिया गया। मित्र, मैं विवाह पर उपस्थित न हो सका इसका मुझे बहुत दुख है। मैं इस बात के लिए तुमसे क्षमा चाहता हूँ। मेरी ओर से अपने भाई के विवाह की बधाई स्वीकार करो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारे भाई-भाभी के वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा हो। तुम्हारे बड़े भैया बहुत ही हँसमुख और मिलनसार हैं। वे तुम्हारी भाभी को बहुत खुशी देंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। तुम्हारी भाभी बहुत ही खुशकिस्मत हैं जिन्हें तुम्हारे परिवार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरी ओर से उन्हें भी बधाई। तुम्हें, तुम्हारे भाई व माता-पिता को एक बार फिर मेरी ओर से बधाई ।
तुम्हारा मित्र
कवींद्र