प्रश्न. सूर्या का अर्थ क्या है?

उत्तर : सूर्या का अर्थ है सूर्य की पत्नी। व्याकरण के अनुसार, हिंदी में आप किसी को ‘सूर्या बहन’ तो कह सकते हैं, ‘सूर्या भाई’ नहीं।

सूर्य को सौर भी कहते हैं और इसका स्त्रीलिंग रूप सौरी है, जो सूर्य की पत्नी अर्थात् सूर्या का पर्याय है।

सूर्या को सूरज नहीं कहते।



14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर हम यह प्रण लें कि हम शब्दों की मानक वर्तनी जानने, समझने और लिखने का निश्चय करें।

मातृभाषा के प्रति उदासीनता के कारण आज की पीढ़ी हिंदी के शुद्ध रूप से दूर हो रही है।

विचारणीय है कि किसी भाषा के संवर्धन के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं होती, जब उसके प्रयोक्ताओं को लगे कि उन्हें अपनी भाषा सुधारने या ठीक करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अपनी भाषा तो वे जानते ही हैं।

आत्म अभिव्यक्ति और लेखकीय छूट के नाम पर अव्याकरणीय लेखन की प्रवृत्ति गलत है।

जैसे कि हमारे पूर्वजों ने हमें रसोई शब्द दिया था, जिसका अर्थ है रस बनाने वाली। भोजन में मधुर, अम्ल, लवण, कटु, कषाय और तिक्त – ये छह रस माने जाते हैं, जो मनुष्य शरीर के पोषण हेतु आवश्यक होते हैं। जहां ये सभी रस बनाएं जाएं या बरसें, वह होती है रसोई। आज रसोई का स्थान किचन ने ले लिया है, किचन अर्थात् किच किच।


तो फिर देर किस बात की , अपने स्मृति पटल पर अंकित ऐसे ओर शब्दों को खोज निकालिए।