प्रश्न – शाश्वत मूल्य से आप क्या समझते हैं? ‘गिन्नी का सोना’ पाठ के आधार पर बताईये कि वर्तमान समय में इन मूल्यों की क्या प्रासंगिकता है ?

उत्तर – आदर्श, व्यावहारिकता, सूझबूझ, सजगता, लाभ – हानि का हिसाब लगाकर कदम उठाना, नैतिकता, धैर्य, सत्यवादिता आदि ऐसे मूल्य हैं जिन्हें शाश्वत मूल्य कहा जाता है।

वर्तमान समय में इन मूल्यों की प्रासंगिकता न के बराबर दिखाई दे रही है, परन्तु इसकी आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

समाज का वातावरण बदल चुका है, लोगों की मानसिकता में गिरावट आ गई है। शाश्वत मूल्यों को हेय दृष्टि से देखा जाने लगा है।

आदर्शवादी, सीधे – साधे नैतिकता का आचरण करने वाले लोगों को हेय और तुच्छ मानकर व्यवहार किया जाता है। लोगों का विश्वास इन मूल्यों पर से उठता जा रहा है।

वर्तमान समय में मूल्यों की प्रासंगिकता में गिरावट आती जा रही है। अतः मूल्यों के महत्व को बढ़ाने की आवश्यकता है।