प्रश्न. वुल्फ 1069 बी किससे संबंधित है?

उत्तर : हाल ही में अंतरिक्ष वैज्ञानिको ने पृथ्वी जैसे ग्रह की खोज की है जिसे वुल्फ 1069 बी नाम दिया गया है। पृथ्वी से यह 31 प्रकाश वर्ष दूर है। पृथ्वी के द्रव्यमान से यह लगभग 1.26 गुना ज्यादा और आकार में 1.08 गुना बड़ा है। यह हमारी आकाश गंगा मिल्की-वे के उत्तर की ओर स्थित है।