प्रश्न. ली केकियांग का संबंध किस क्षेत्र से था?
उत्तर : ली केकियांग जिनका हाल ही में निधन हो गया, चीन के पूर्व प्रधानमंत्री थे। ली की छवि एक उदारवादी सुधारक की थी। उन्हें अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान मंदी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था के कुशल प्रबंधन के लिए जाना जाता था।